मुंबई, 28 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के इतिहास में ऐसा 11 साल बाद होने जा रहा है कि जब किसी सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईपीएल सीजन-15 में सोमवार को 2 नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट्स अपने सफर का आगाज करने के लिए तैयार हैं। दोनों के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।
मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुंबई की ये पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। वानखेड़े मैदान पर रात में खेले पिछले 14 मुकाबलों में से 11 मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
लखनऊ के कप्तान राहुल और क्विंटन डी कॉक पर होगी नजर
वानखेड़े में आज रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। जहां कप्तान लोकेश राहुल अपनी क्लासी बल्लेबाजी के कारण जाने जाते हैं और टीम के लिए मैच जीताऊ पारी खेल सकते हैं। उन्हीं के ओपनिंग पार्टनर क्विंटन डी कॉक अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के कारण विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा सकते है।
गुजरात को कप्तान हार्दिक से उम्मीदें
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस से अलग होने के बाद अपनी एक नई पारी की शुरुआत करेंगे। टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई और आवेश खान।
गुजरात: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी।