नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों और मंत्रियों को संबोधित करेंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे कार्यकर्ताओं, विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को संबोधित करेंगे।
सूत्र बताते हैं कि सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वह स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल (अंबेडकर जयंती) तक सेवा कार्य और विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें।
उल्लेखनीय है कि भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी।