नई दिल्ली, 25 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन कर जांच की मांग की गई है।
यह याचिका हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दाखिल की है। आज ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस मामले की तत्काल सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इसके पहले हाईकोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ रोकने के लिए रामपुरहाट के बागतुई गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
बता दें कि रामपुरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद हिंसा भड़क गई थी। यहां कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया था। आग से जलकर 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।