Gymnastics player : राजस्थान पुलिस के शुभम कुमार ऑल अराउंड बेस्ट जिम्नास्ट

जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। राजस्थान पुलिस के जिम्नास्टिक प्लेयर शुभम कुमार ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 8 पदक जीते है। शुभम के कोच अरुण शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा में 19 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर जिमनास्टिक प्रतियोगिता राजस्थान पुलिस के स्टार खिलाड़ी शुभम कुमार ने 6 स्वर्ण और दो रजत पदक प्राप्त किए।

जिम्रास्ट शुभम ने इस प्रतियोगिता में पोमेल हॉर्स पर स्वर्ण पदक, रिंग्स पर स्वर्ण पदक, पेरलल बार पर स्वर्ण पदक, होरिजोंटल बार पर स्वर्ण पदक, टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक, फ़्लोर पर रजत पदक, वॉल्ट पर रजत पदक और साथ ही इस प्रतियोगिता के ऑल-अराउंड बेस्ट जिम्नास्ट का खिताब देकर स्वर्ण पदक से नवाजा गया। इसमें बड़ी उपलब्धि यह है कि राजस्थान पुलिस के इस खिलाड़ी को पिछले 5 वर्षों से ये खिताब उन्हीं को ही दिया जा रहा है।