Union Culture Minister G Kishan Reddy : आईजीएनसीए में तीन दिवसीय ‘ईशान मंथन’ का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय संस्कृति मंत्री

नई दिल्ली, 24 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) में शुक्रवार से आयोजित होने वाले ‘ईशान मंथन’ कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी पूर्वाह्न 10.30 बजे करेंगे।

आईजीएनसीए के मीडिया नियंत्रक अनुराग पुनेठा ने गुरुवार को कार्यक्रम के पहले दिन की जानकारी देते हुए कहा कि आईजीएनसीए परिसर (पुराना जनपथ होटल) में तीन दिनों तक चलने वाला ‘ईशान मंथन’ शुक्रवार 25 मार्च को प्रारम्भ होगा। प्रज्ञा प्रवाह के सहयोग से पूर्वोत्तर भारत की संस्कृति, कला और पारंपरिक खानपान पर केंद्रित आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी करेंगे।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को उद्घाटन सत्र के बाद मध्याह्न 12.00 बजे से पूर्वोत्तर भारत की स्वदेशी आस्था पर परिचर्चा का आयोजन होगा। दो बजे से पुस्तक का लोकार्पण, चार बजे से असम और मिथिलांचल के विवाह गीतों की प्रस्तुति होगी। अपराह्न 4.30 बजे से पूर्वोत्तर के गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों पर विचार-विमर्श होगा और शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

पहले दिन के सांस्कृतिक आयोजन में दर्शक पूर्वोत्तर, विशेषतः असम, मणिपुर और सिक्किम से आये कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद उठा सकेंगे। इनमें बागुरुम्बा लोक नृत्य, खंबा थोईबी जोगोई और साफ्युम बैंड भी शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *