Imran Khan: इमरान सरकार का तीन और दलों ने छोड़ा साथ, बोले इमरान- ‘नहीं दूंगा इस्तीफा’

इस्लामाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे। जबकि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली में 25 मार्च को मतदान होना है। वहीं सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी गठबंधन के तीन सहयोगी दलों मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद व बलूचिस्तान आवाम पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के दिन इमरान को झटका देने का इशारा किया है।

तीनों दलों के पास 17 सांसद हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के अध्यक्ष मौलान फजलुर रहमान ने भी दावा किया है कि पीटीआइ गठबंधन के सहयोगी सरकार से नाता तोड़ लेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए इमरान ने दावा किया कि भले ही विपक्ष सारे दांव आजमा ले लेकिन उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा। अविश्वास प्रस्ताव को गिराने का दावा करते हुए इमरान ने कहा कि मेरा ट्रंप कार्ड यही है कि मैंने अभी तक कोई भी पत्ता नहीं खोला है। किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि मैं घर बैठ जाऊंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और मुझे देना भी नहीं चाहिए।

इमरान ने दावा किया कि उनका सेना के साथ मधुर संबंध है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक तौर पर सेना की आलोचना गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *