धर्मशाला, 23 मार्च (हि.स.)। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयी महिला नेटबॉल स्पर्धा के लिए प्रतियोगिता के आखिरी दिन वीरवार को कुरुक्षेत्र और पंजाब विश्वविद्यालय के बीच खिताबी भिंड़त होगी। बुधवार को चैथे दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में पहले मैच में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टीम ने रोमांचक मुकाबले में 35-31 से बेंगलुरु सिटी यूनिवर्सिटी को शिकस्त दी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में कालीकट विश्वविद्यालय की टीम पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से हार गई। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने यह मुकाबला 28-21 से अपने नाम किया। वीरवार को इन दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबले के साथ ही प्रतियोगिता का समापन भी हो जाएगा।
गौरतलब है कि धर्मशाला के साई स्पोर्ट्स स्टेडियम में हो रही खेल प्रतिस्पर्धाओं में का आगाज बीते रविवार 20 मार्च को हुआ था। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया था। प्रतियोगिता का समापन 24 मार्च को होगा जिसमें वन एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री, हिमाचल प्रदेश राकेश पठानिया बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। हालांकि इससे पूर्व मुख्यमंत्री का समापन समारोह में आने का कार्यक्रम था लेकिन किन्ही कारणों से अब मुख्यमंत्री नही पंहुच पाऐंगे।