नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुधवार को ग्रीस (यूनान) के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास से मुलाकात की और बहुआयामी विषयों पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। बैठक राजधानी स्थित हैदराबाद हाउस में आयोजित की गई थी। दोनों नेताओं ने इस दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा की।
इसकी जानकारी देते हुए ट्वीटर पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास के साथ एक गर्मजोशी और मैत्रीपूर्ण चर्चा हुई। प्रवासन एवं गतिशीलता के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं शैक्षिक आदान-प्रदान कार्यक्रम पर डिक्लेरेशन ऑफ इंटेंट पर हस्ताक्षर किये गये। अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की सदस्यता के लिए ग्रीस के अनुमोदन का उन्होंने स्वागत किया।
जयशंकर ने आगे कहा कि समुद्री मुद्दों पर दोनों देश मिलकर काम करेंगे। यूक्रेन की स्थिति, भू-मध्य सागरीय और यूरोपीय संघ पर एक दूसरे के दृष्टिकोण जाने।
उल्लेखनीय है कि ग्रीस के विदेश मंत्री निकोस डेंडियास दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर मंगलवार को भारत पहुंचे थे। उनकी यह पहली भारत यात्रा है।