पेट्रोल-डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर तक का हुआ इजाफा
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। यूक्रेन-रूस संकट के बीच आम आदमी को लगातार दूसरे दिन महंगाई का झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का भाव 88.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.34 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 91.42 रुपये लीटर पर पहुंच गया। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.91 रुपये लीटर और डीजल का दाम 92.95 रुपये लीटर हो गया। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से दोनों ईंधन की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ था।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 117 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 117.08 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 111.76 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।