नई दिल्ली, 22 मार्च (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में 2018 के बाद घुसपैठ की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। 2018 में 143 घुसपैठ की घटनाएं दर्ज की गई थी और यह वर्ष 2021 में घटकर 34 रह गई हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि घुसपैठ की घटनाओं में कमी के बावजूद ऐसी सूचनाएं है कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में विभिन्न लांच पैड पर काफी संख्या में संदिग्ध आतंकी मौजूद हैं।
उन्होंने बताया कि 2018 में 143, 2019 में 138, 2020 में 51 और 2021 में 34 घुसपैठ की घटनाएं हुई थी।
नित्यानंद राय ने बताया कि सीमा पार घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार ने बहुआयामी प्रयास किए हैं। इसके अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर बहुस्तरीय तैनाती, सीमा पर बाड़ लगाना, खुफिया और ऑपरेशनल समन्वय में सुधार, सुरक्षाबलों को उन्नत हथियार देना और घुसपैठियों के खिलाफ सक्रिय कदम उठाना शामिल है।