शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन उतार-चढ़ाव का रुख

नई दिल्ली, 15 मार्च (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज एक बार फिर शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव का रुख बनाए हुए है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ करने के तुरंत बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण शेयर बाजार कुछ ही देर में गिरकर लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि बाद में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी कर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे बाजार में सुधार भी हुआ। इसके बावजूद शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान बाजार पर लगातार दबाव बना हुआ है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 177.85 अंक की मजबूती के साथ 56,663.87 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआत में ही शेयर बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 220.75 अंक की गिरावट के साथ 56,265.27 अंक के स्तर पर आ गया।

बाजार में आई इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मोर्चा संभाला और तेज खरीदारी शुरू कर दी। खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स की गति में भी सुधार हुआ और ये सूचकांक ऊपर की ओर चढ़ने लगा। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 29.20 अंक की कमजोरी के साथ 56,456.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 29.35 अंक की मजबूती के साथ 16,900.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी भी सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले तक 63.65 अंक के कमजोरी के साथ 16,807.65 अंक के स्तर पर आ गया था। लेकिन बाजार में घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से निफ्टी को भी सपोर्ट मिला और इस सूचकांक ने भी जल्दी ही रिकवरी कर ली। डीआईआई की खरीदारी के सपोर्ट से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 6.70 अंक की कमजोरी के साथ 16,864.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुख दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अभी तक ओवरऑल 0.5 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी बनी हुई है। इसी तरह रियल्टी और फार्मा सेक्टर में भी तेज खरीदारी हो रही, लेकिन मेटल सेक्टर पर दबाव बना हुआ है। दिन के पहले कारोबारी सत्र में अभी तक आईटी, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1 से लेकर 2 प्रतिशत की गिरावट है, जबकि फार्मा, रियल्टी और ऑटो सेक्टर में 0.5 से लेकर 1 प्रतिशत की बढ़त नजर आ रही है।

सोमवार के कारोबार में मिली शानदार बढ़त से उत्साहित भारतीय शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 354.48 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,840.50 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 63.40 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,934.70 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 935.72 अंक की छलांग लगाकर 56,486.02 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 240.85 अंक की तेजी दिखाते हुए 16,871.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *