मधुबनी,13 मार्च, (हि.स.)। जिला के मधेपुर प्रखंड में शनिवार की देर रात आगजनी की घटना में पच्चीस घर जल कर राख हो गये। घटन में किसी प्रकार के हताहत की जानकारी नहीं है।आगजनी में अनाज सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएं नष्ट हुए हैं।
सूत्रानुसार कोसी क्षेत्र के महादलित बस्ती में उत्तरी छोर पर एक घर में एकाएक आग लग गई।आग की लपट से गांव के लगभग पच्चीस घर कुछ ही समय में जलकर नष्ट हो गया।बताया गया कि गांव के महादलित बस्ती में गरीब परिवार के
लोग चंद समय में बेघर हो गए।आग लगने की कारण मवेशी घर का घुरासी बताया जा रहा है।सूचनानुसार अंचल और पुलिस प्रशासन को गांव के लोग रात में ही घटना की सूचना दिया।
पुलिस सूत्रानुसार मधेपुर थाना क्षेत्र के रुपौली गांव में शनिवार की देर रात आगजनी की घटना हुई। मधेपुर प्रखंड के कोसी पश्चिमी तटबंध के किनारे महादलित परिवारों की बस्ती है।गरीब किसान मजदूर महादलित परिवार यहां निवास
करते हैं।रूपौली गांव के इस महादलित बस्ती में शनिवार की देर रात आग लगने से लगभग पच्चीस घर जलने की सूचना है।अंचल कार्यालय और थाना की टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों की जायजा लेने की सूचना है।