नई दिल्ली, 10 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि गोवा में जनता ने जो जनादेश कांग्रेस को दी है पार्टी उसे खुले दिल से स्वीकार करती है। चिदंबरम ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस को गोवा में हार का सामना करना पड़ा है। जिसे कांग्रेस पार्टी स्वीकार करती है ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों ने गोवा विधानसभा का चुनाव अच्छे से लड़ा है । यहां पार्टी के 11 उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं एक सहयोगी दल के सदस्य ने भी जीत हासिल की है। जिसको कांग्रेस स्वीकार करती है।
उल्लेखनीय है कि गोवा की 40 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई है। जबकि भाजपा 20 सीटों पर लगातार बढ़त बनाए हुए है।