दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी एवं अभिनेत्री जान्हवी कपूर आज अभिनय जगत का एक जाना-माना नाम हैं। 6 मार्च, 1997 को जन्मी जान्हवी ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। फिल्म की शुरुआत करने से पहले उन्होंने कैलिफोर्निया में ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से अभिनय का कोर्स किया। अपने सादगी और मासूमियत भरे अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली जान्हवी ने अपने साल 2018 में आई शशांक खेतान की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में कदम रखा। जान्हवी कपूर बचपन से ही अपनी माँ श्रीदेवी की तरह सफल अभिनेत्री बनना चाहती थीं। वह चाहती थीं कि श्रीदेवी उन्हें बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए देंखे , लेकिन उनकी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गईं। श्रीदेवी अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर अभिनय करते हुए तो नहीं देख पाई, लेकिन उनकी बेटी जान्हवी ने फिल्म में अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया और अपनी पहली फिल्म से वह बॉलीवुड में धड़क गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं ।
फिल्म ‘धड़क’ के बाद जान्हवी कपूर फिल्म घोस्ट स्टोरीज, अंग्रेजी मीडियम ,गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल , रूही में नजर आईं और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता । जान्हवी कपूर ने बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। जान्हवी कपूर अपने अभिनय के अलावा अपनी फैशन सेंस को भी लेकर चर्चा में रहती हैं और अक्सर उनकी तुलना उनकी माँ दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से की जाती है। फ़िल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली जान्हवी ने बहुत कम समय में अपनी एक खास पहचान बना ली है।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इनमें करण जौहर निर्मित दोस्ताना 2 , सिद्धार्थ सेनगुप्ता निर्देशित फिल्म गुड लक जेरी और बोनी कपूर निर्मित फिल्म ‘मिली’ शामिल हैं। फिल्म मिली के जरिये जान्हवी पहली बार अपने पिता के साथ काम कर रही हैं। जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के साथ सजा भी करती हैं। जान्हवी कपूर के चाहनेवालों की संख्या लाखों में हैं।