कुपवाड़ा, 04 मार्च (हि.स.)। कुपवाड़ा जिला के हंदवाड़ा इलाके में शुक्रवार शाम को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमला कर दिया। हालांकि सुरक्षाबलों द्वारा किए गए जवाबी हमले में एक आतंकी घायल हो गया, जिसे सुरक्षाबलों ने बाद में गिरफ्तार कर लिया।
हंदवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत लंगेट क्षेत्र में शुक्रवार शाम ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों की एक पार्टी पर आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड फेंक हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी तुरन्त मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी चपेट में आकर एक आतंकी घायल हो गया। इस बीच सुरक्षाबलों ने घायल आतंकी को तुरंत पकड़ लिया।
पकड़े गए आतंकी की पहचान अबरार हसन निवासी आजादगंद बारामुला के रूप में हुई है। उसके कब्जे से सुरक्षाबलों को गोला बारूद भी बरामद हुआ है। उसके अन्य साथी आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। सेना के राष्ट्रीय रायफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस और पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से आसपास के क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी था।