Nancy Pelosi: रूस से कच्चे तेल और गैस का आयात बंद करे अमेरिकाः सभापति नैन्सी पेलोसी

वाशिंगटन, 04 मार्च (हि.स.)। अमेरिका में रूसी उत्पादों के आयात पर लोगों का ग़ुस्सा भड़क रहा है। कांग्रेस में निम्न सदन की सभापति नैन्सी पेलोसी ने गुरुवार को जो बाइडन प्रशासन से मांग की है कि रूस से कच्चे तेल और गैस का आयात तत्काल बंद किया जाए। इस सम्बंध में शीघ्र ही कांग्रेस में एक प्रस्ताव लाए जाने की मांग ज़ोर पकड़ रही है।

नैन्सी पेलोसी ने गुरुवार को कैपिटल हिल भवन में प्रेस कांफ्रेंस में ज़ोर देकर कहा कि कच्चे तेल और गैस का आयात कर रूसी प्रशासन के राजस्व में बढ़ोतरी करने का कोई औचित्य नहीं है।

रिपब्लिकन पार्टी के एक सांसद माइकल एम सी कॉल ने तीखे शब्दों में कहा कि रूस से कच्चे तेल का आयात किया जाना रूसी टैंकों में ईंधन भरने जैसा है।

अमेरिका खुद एक बड़ा तेल उत्पादक देश है, इसके बावजूद अपनी बढ़ती मांग के कारण उसे कनाडा और मेक्सिको से भी तेल आयात करना पड्ता है। अमेरिका प्रतिदिन रूस से चार लाख पांच हज़ार बैरल तेल का आयात करता है। इसके अलावा गैस का भी आयात किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *