CMO Tribal Area : आदिवासी क्षेत्रों के उप केंद्रों में व्यवस्था दुरुस्त करने के सीएमओ ने दिए निर्देश

लखीमपुर खीरी, 02 मार्च (हि.स.)। अपर निदेशक चिकित्सा संस्थान एवं परिवार कल्याण लखनऊ मंडल लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने पलिया सीएससी व आदिवासी क्षेत्रों में बने उप केंद्रों का भ्रमण किया। इस दौरान यहां पर आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य उपकेंद्र के सफल संचालन हेतु एक बैठक भी की गई।

बैठक के दौरान सीएमओ ने निर्देश देते हुए कहा कि अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा 11 फरवरी को पलिया के अंतर्गत सुदूर दुर्गम आदिवासी क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य उप केंद्रों के सफल संचालन हेतु निर्देशित किया गया था। उनके द्वारा पलिया के अंतर्गत परिवर्तित उप केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं को अधीक्षक एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम वह जिला कार्यक्रम प्रबंधक को गैप एनालिसिस कर शीघ्र व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद इस टीम ने गैप एनालिसिस किया। जिसमें इन क्षेत्रों में कुछ जरूरी व्यवस्थाओं की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। जिन्हें पूरा किया जाना बेहद आवश्यक है। जिनसे इन आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

इस दौरान छेदिया पश्चिम, धुसकिया, बनकटी, चंदन चौकी, गौरीफंटा, निझौटा व किरतपुर में 10 दिनों के अंदर मोटर युक्त समरसेबल आरओ की व्यवस्था, लेबर रूम में टंकी एवं प्लम्बर कार्य, वाशबेसिन, खिड़की के टूटे शीशे लगवाना, विद्युत वायरिंग, उप केंद्र की फर्श को ठीक कराना, पर्दा, बाल्टी, बायो मेडिकल वेस्ट की सुविधा सहित मेज-कुर्सी, सीलिंग फैन, मरीज व तीमारदारों के बैठने के लिए आरसीपी बेंच, उप केंद्र की टूटी बाउंड्री का निर्माण कार्य कराया जाना सहित इंटरलॉकिंग का कार्य उप केंद्र के अंदर व बाहरी हिस्से में हैंडपम्प लगाए जाने जैसे कार्य को कराया जाना है। उन्होंने कहा 10 दिन बाद वह आकर कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान अगर समीक्षा के दौरान जिम्मेदार की हीला-हवाली व लापरवाही से कार्य में शिथिलता पाई गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। मीटिंग में सीएससी पलिया अधीक्षक डॉ. एएम चौहान व अंकित दीक्षित सहित सीएचसी व पीएचसी पर तैनात डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बीपीएम, बीसीपीएम व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *