हमीरपुर, 01 मार्च (हि.स.)। यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसी छात्रा प्रतिष्ठा गुप्ता कीव से निकलने के बाद लबीब पहुंच चुकी हैं। लबीब से हंगरी के लिए ट्रेन निरस्त हो जाने के कारण वह कैब लेकर हंगरी के लिए रवाना हुई हैं।
देर शाम तक इसके हंगरी पहुंचने की उम्मीद है। हंगरी से इनकी स्वदेश वापसी का मार्ग प्रशस्त होगा। कीव से सकुशल बाहर आ जाने पर परिजनों ने राहत महसूस की है।
सुमेरपुर कस्बे के मेडिकल व्यवसायी मुकेश गुप्ता की पुत्री प्रतिष्ठा गुप्ता यूक्रेन की राजधानी कीव में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। सोमवार को यह कर्फ्यू में ढील मिलने पर अपने सहयोगी छात्रों के साथ छात्रावास से पैदल रेलवे स्टेशन पहुंच ट्रेन पकड़कर लबीब के लिए रवाना हुई थी।
लबीब से इनको हंगरी के लिए ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन ऐन वक्त पर ट्रेन के निरस्त हो जाने से सभी छात्र कैब के द्वारा हंगरी के लिए रवाना हुए हैं। मंगलवार को देर शाम तक इनके हंगरी पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद यह हंगरी से स्वदेश के लिए रवाना होंगे। प्रतिष्ठा कीव में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है।