नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन में लगातार बिगड़ रहे हालात पर मंत्रिपरिषद के सहयोगियों और अधिकारियों से मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों और विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी के लिए जारी आपरेशन गंगा के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल की। प्रधानमंत्री मोदी लगातार यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।
उच्चस्तरीय बैठक में यूक्रेन में संघर्ष के दौरान एक भारतीय छात्र के मारे जाने और अन्य भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के उपायों पर विचार किया गया । प्रधानमंत्री ने मृत छात्र नवीन शेखरप्पा के पिता से टेलीफोन पर बात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री के निर्देश पर यूक्रेन के पड़ोसी देशों पोलेंड, रोमानिया, स्लोवाकिया आदि में भारतीय मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह पोलेंड में आश्रय लेने वाले भारतीय विद्यार्थियों से मुलाकात की है।
प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस निकालने के अभियान में भारतीय वायुसेना को सहयोग देने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर उन्हें यूक्रेन के घटनाक्रम और वहां से भारतीय नागरिकों को बाहर निकालने के बारे में किए जा रहे उपायों की जानकारी दी।
केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। इसके मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली स्थित रूसी और यूक्रेन के राजदूतों के साथ फिर विचार-विमर्श किया है।