Explosive Material Grenade : गुरुग्राम की कोठी मिले हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक सामग्री

गुरुग्राम, 01 मार्च (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में मंगलवार को सेक्टर-31 स्थित कोठी नंबर 12 पी से हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक सामग्री मिलने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई। एसीपी सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यह कोठी बंद थी।

गुरुग्राम पुलिस को यहां बम और अन्य खतरनाक हथियार रखे होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने वहां सुरक्षा घेरा बनाकर राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) मानेसर को सूचना दी गई। इसके बाद एनएसजी की बम निरोधक टीम पहुंची। कोठी के शौचालय से दो जीवित हैंड ग्रेनेड, 15 प्रैक्टिस हैंड ग्रेनेड, 43 गोली खोल, बम आदि मिले हैं। हैंड ग्रेनेड और बम को यहां के पार्क में गहरा गड्ढा खोदकर डिफ्यूज किया गया। यह कोठी दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी रविंद्र अग्रवाल की है। वह पेशे से सीए हैं। डीसीपी राजीव देसवाल का कहना है कि फिलहाल इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी। जांच की जा रही है। यह पता किया जा रहा है कि आखिरकार इस मकान में हैंड ग्रेनेड किसने रखे। यह कोठी काफी समय से बंद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *