Chhattisgarh Cardinal Cup 2022 : छत्तीसगढ़:कार्डिनल कप 2022 का आगाज बुधवार से

रायगढ़, 01 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के बड़े फ्लड लाइट क्रिकेट आयोजनों में से एक कार्डिनल कप का आगाज बुधवार से रायगढ़ स्टेडियम में होने जा रहा है। कार्डिनल कप का उद्घाटन मैच पत्रकार इलेवन और पार्षद इलेवन की टीम के बीच सद्भावना मैच से शुरू होगा। पत्रकार इलेवन की अगुवाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत करेंगे तो पार्षद इलेवन की अगुआई नगर निगम सभापति जयंत ठेठवार करेंगे।

इस बार टूर्नामेंट और भव्य होने जा रहा है। प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये व कप, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार व कप एवं तृतीय पुरूस्कार 11 हजार रूपये व कप है। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, गोल्डन बैट, गोल्डन बॉल और हर मैच के मैन ऑफ द मैच को आर्कषण इनाम दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में सीमित 32 टीमों को ही प्रवेश दिया गया है। स्टेडियम में डिजिटल स्कोर बोर्ड और ऑनलाइन स्कोर बोर्ड होगा। भोपाल,भिलाई, बिलासपुर, सूरजपुर, झारसुगुड़ा जैसी बाहर की टीमें टूर्नामेंट खेल रही हैं। टूर्नामेंट नॉक आउट सिस्टम से खेला जाएगा। जिसमें कुल 32 मैच होंगे। हर दिन तीन मैच होंगे और हर मैच 10-10 ओवर का होगा। सेमीफाइनल मैच 12 और फाइनल मैच 14 ओवर का खेला जाएंगे। शाम 6 बजे से स्टेडियम में टूर्नामेंट के मैच शुरू हो जाएंगें।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस ओपी चौधरी, विशिष्ट अतिथियों में हर्ष न्यूज़ और गैलेक्सी मॉल के डायरेक्टर सुशील मित्तल, जेएसपीएल रायगढ़ के कार्यपालिक उपाध्यक्ष संजीव चौहान, एमएसपी स्टील एंड प्राइवेट लिमिटेड के जीएम प्रशांत पांडेय, ओम टेंट हाउस और होटल आउटर के संचालक भरत दुबे और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएन केसरी होंगे । इस टूर्मामेंट को देखने के लिए दूर-दूर से लोग स्टेडियम आते हैं।

11 बजे रात तक चलेगा क्रिकेट का रोमांच-कार्डिनल कप सीजन-5, 2 मार्च से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगा यानी 11 रात तक हर शाम स्टेडिम में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *