नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को आगामी बजट सत्र के सुचारू संचालन संबंधी विचार-विमर्श के लिए बैठक की।
उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बैठक उपराष्ट्रपति निवास में हुई। दोनों ने सोमवार से प्रारंभ होने वाले संसद के बजट सत्र की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया तथा आशा व्यक्त की कि सभी राजनैतिक दल संसदीय विमर्श में सकारात्मक योगदान देंगे और बजट सत्र को उत्पादक बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी से संसद के बजट सत्र का पहला भाग प्रारंभ होने जा रहा है। सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद थोड़े समय के लिए सदन की कार्यवाही चलेगी। आगामी सत्र के दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग समय पर संचालित होगी। सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सुबह राज्यसभा और शाम को लोकसभा चलेगी जिसमें बैठने के लिए दोनों सदनों और गैलरी का इस्तेमाल होगा।