नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम नेताओं ने रविवार को महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। वे यहां आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुये। इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “बापू को उनकी पुण्य तिथि पर नमन करता हूं। उनके नेक आदर्शों को और लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है। आज शहीद दिवस पर उन सभी महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने साहसपूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और वीरता को हमेशा याद किया जाएगा।”
प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे तीस जनवरी मार्ग (बिड़ला हाउस) भी जाएंगे और भजन संध्या में शामिल होंगे। 1948 में आज ही के दिन बिड़ला हाउस में गांधीजी की हत्या कर दी गयी थी।