Covid19 : राहत: कोरोना के नए मामले थोड़े घटे, 24 घंटे में दो लाख 34 हजार मरीज

नई दिल्ली, 30 जनवरी (हि.स.)। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी कमी आई है। रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख, 34 हजार 281 नए मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या तीन लाख, 52 हजार, 784 रही। हालांकि, इस अवधि में 893 संक्रमितों की मौत हो गई।

रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या तीन करोड़, 87 लाख, 13 हजार, 494 है। इस दौरान रिकवरी रेट में मामूली सुधार के साथ यह बढ़कर 94.21 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख, 84 हजार 937 तक पहुंच गयी है। दैनिक संक्रमण दर 14.50 प्रतिशत है।

सीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 16 लाख, 15 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 72 करोड़, 73 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *