Cricket : सत्यम पांडेय की शानदार गेंदबाजी, सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने जीता मैच

लखनऊ, 30 जनवरी (हि.स.)। बाबू बनारसी दास लीग के बी डीविजन में आज अभिजीत सिंहा जिमखाना व सेंट्रल क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। आल राउंडर सत्यम पांडेय की शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी से सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने 141 रन से मैच जीत लिया।

सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाये। सर्वाधिक 58 रन नमन तिवारी बनाते हुए नाॅट आउट रहे। वहीं सत्यम पांडेय ने 54 रन एवं अंकित ने 39 रन बनाये। अभिजीत सिंह जिमखाना की टीम 115 रन ही बना सकी और 141 रन से हार गयी। इसमें सर्वाधिक अबू तालिब ने 31 रन बनाये। वहीं यशराज ने 16 रन व शिवांक ने 17 रन बनाये। सेंट्रल के आल राउंडर सत्यम पांडेय ने तीन ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिये। मैन आफ द मैच का खिताब भी सत्यम पांडेय को दिया गया।