पुंछ, 29 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुरनकोट इलाके में जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षाबलों ने सड़क किनारे से आईईडी को बरामद किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित तरीके से सफलातापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम जिले के सुरनकोट इलाके के शिंदरा में सेना का एक दल रोजाना की तरह गश्त पर था कि अचानक उन्होंने एक संदिग्ध वस्तु को देखा। उक्त वस्तु को खंगाला तो देखा कि एक बेग में आईईडी को छिपाकर रखा गया था। आईईडी को देखते ही सेना ने तुरंत बम निरोधक दस्ते को सूचित किया और राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। इसके कुछ ही देर बाद स्थानीय पुलिस टीम के साथ बम निष्क्रिय दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। बम निरोधक दस्ते ने बड़े ही सुरक्षित ढंग से आईईडी को सड़क किनारे से हटाया और दूर ले जाकर उसे निष्क्रिय करके आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकामकर दिया। इसके बाद यातायात को एक फिर से बहाल कर दिया गया। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है।