कछार (असम), 29 जनवरी (हि.स.)। किसानों के लिए सरकार द्वारा जारी की गई रसायनिक खाद को अवैध तरीके से अन्य राज्यों में भेजे जाने के दौरान कछार जिला के लायलापुर से पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि असम-मिजोरम सीमावर्ती इलाके के लायलापुर में अवैध रूप से रसायनिक खाद लेकर जा रहे एक ट्रक (आरजे-23जीसी-3823) को जब्त किया गया। खाद ट्रक के जरिए मिज़ोरम भेजा जा रहा था। ट्रक में लदा खाद सिलचर के रामनगर से लोड किया गया था। जिसे मिज़ोरम ले जाते समय लायलापुर एमबी चेक पोस्ट में जब्त किया गया।
ट्रक से 666 बस्ता यूरिया खाद बरामद किया गया है। इस मामले में रामप्रसाद नामक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई खाद की जाकिर हुसैन नामक व्यक्ति तस्करी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि जाकिर कुछ पुलिस अधिकारियों को मैनेज कर असम के किसानों के लिए जारी की गई खाद को अवैध तरीके से मिजोराम भेज रहा था। इस मामले को कछार पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर स्वयं जांच कर रही हैं।