नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान श्रद्धालुओं को एक-दूसरे के यहां धार्मिक स्थलों की यात्रा की सुविधा का विस्तार करने के बारे में सकारात्मक रुख अपना रहे हैं। इस संबंध में दोनों देशों के बीच निरंतर विचार-विमर्श होता रहता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में शुक्रवार को बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1974 में सहमति बनी थी, जिसके तहत नियमित रूप से धार्मिक स्थलों की यात्रा की सुविधा देने का प्रावधान था। उन्होंने कहा कि दोनों देश इस सहमति के आधार पर धार्मिक स्थलों की संख्या बढ़ाने और यात्रा के साधन को विस्तार देने पर सहमत हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि स्वाभाविक है कि पुरानी सहमति के आधार पर आगे बातचीत की जाए। जहां तक भारत का सवाल है, वह इसके लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यात्रा संबंधी रुकावटें हैं। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, हम आगे के विषयों पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।