चंडीगढ़, 27 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी सीएम के चेहरे के साथ ही चुनाव लड़ेगी। कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी के साथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा।
राहुल गांधी गुरुवार की शाम जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी पहली बार पंजाब पहुंचे। उन्होंने नवजोत सिद्धू तथा चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दो लोग पंजाब को लीड नहीं कर सकते। इसके लिए एक चेहरा तय करना जरूरी है। कांग्रेस पार्टी किसी एक चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में आगे करके यह चुनाव लड़ेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि आज के दौरे के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी तथा नवजोत सिद्धू ने यह यकीन दिलाया है कि हाईकमान जिस भी व्यक्ति को सीएम का चेहरा घोषित करेगी, दूसरा पूरी ईमानदारी के साथ उसकी मदद करेगा। इस समय सभी का एजेंडा बाहरी ताकतों को पंजाब में प्रवेश से रोकना है। राहुल के भाषण से यह साफ हो गया कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी तथा नवजोत सिद्धू में से ही किसी एक को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि यह पंजाब के भविष्य का चुनाव है। हमारे लिए एक विचारधारा है। उन्होंने चन्नी सरकार द्वारा बिजली के मामले में लिए गए फैसलों की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसा पंजाब बनाना चाहती है, जिसके अलग-अलग जोन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में उभरें।
इससे पहले राहुल गांधी का स्वागत करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 111 दिन की सरकार में बिजली बिलों तथा अन्य मामलों में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जब पंजाब में सत्ता संभाली तो अफसरशाही घरों में बैठकर दफ्तर चलाती थी लेकिन उन्होंने रात को एक बजे तक अफसरों को दफ्तर में बिठाकर पंजाब में विकास परियोजनाएं लागू करवाई। चन्नी ने राहुल गांधी से कहा कि अगर उनका काम पसंद आया हो, तो दोबारा मौका दिया जाए। चन्नी ने मंच पर सिद्धू, भारत भूषण आशु समेत अन्य नेताओं को बुलाकर कहा कि कांग्रेस ने एक दलित को सम्मान दिया है। चुनाव में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के लिए पार्टी जो भी फैसला लेगी, वह उन्हें मंजूर होगा। पार्टी जिसे भी सीएम का चेहरा घोषित करेगी, वह उसकी मदद करेंगे।
कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने अपने अंदाज में राहुल गांधी से रूबरू होते हुए कहा कि पंजाब दलदल में फंसा हुआ है। इसे निकालने वाला कौन होगा। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह तय करना जरूरी है। यह तय होगा तो कांग्रेस पार्टी 70 सीटों पर चुनाव जीतेगी। सिद्धू ने राहुल गांधी के सामने खुद की पैरवी करते हुए कहा कि उन्हें फैसले लेने की ताकत दी जाए। दार्शनिक घोड़ा बनाकर न रखा जाए। क्योंकि आज पंजाब में सांसदों और विधायकों की गरिमा बहाल करने की जरूरत है।