बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते इन मार्गों पर होगी रोक

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते 29 जनवरी को दोपहर 2 बजे से रात 9:30 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों पर रोक रहेगी। विजय चौक व उसके आसपास आने वाली बसों को डायवर्ट किया जाएगा। दो मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश व निकास बंद रहेगा। वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह वैक्लपिक मार्गों का प्रयोग करें। अपनी यात्रा में समय लेकर चलें और केवल निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़ा करें। रियल टाइम अपडेट के लिए ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी ले सकते हैं।

यह मार्ग रहेंगे बंद

विजय चौक, रफी मार्ग पर सुनहेरी मस्जिद से कृषि भवन तक, रायसीना रोड पर कृषि भवन से विजय चौक तक, राजपथ पर विजय चौक से सी हैक्सागन तक, दारा शिकोह रोड, कृष्ण मेनन मार्ग के कुछ हिस्सों पर।

इन मार्गों का करें प्रयोग

रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी प्वाइंट, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड।

बसें यहां से डायवर्ट

-शांति पथ मार्ग और सरदार पटेल मार्ग से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस आने वाली बसें पंचशील मार्ग-वंदे मातरम मार्ग-शंकर रोड होते हुए शेख मुजिबुर रहमान रोड पर जाएंगी

-केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर रुक जाएंगी और यहां से काली बाड़ी मार्ग-मंदिर मार्ग से शंकर रोड होते हुए जाएंगी।

-कनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग-काली बाड़ी मार्ग-जीपीओ-बाबा खड़ग सिंह मार्ग होते हुए जाएंगी। यहां से भगत सिंह मार्ग-पेशवा रोड-मंदिर मार्ग-शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग होते हुए वापस आएंगी।

-दक्षिणी दिल्ली से तुगलक रोड होकर कनॉट प्लेस आने वाली बसें अरबिंदो चौक से सफदरजंग रोड-कमल अतातुर्क मार्ग-पंचशील मार्ग-सिमोन बॉलिवर मार्ग होते हुए जाएंगी।

-मंडी हाउस और फरोजशाह रोड से बाराखंभा होते हुए कनॉट प्लेस जाने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम तक जाएंगी। यहां से कस्तूरबा गांधी मार्ग, बाराखंभा रोड होते हुए वापस जाएंगी।

-शाहजहां रोड से कनॉट प्लेस जाने वाली बसें शिवाजी स्टेडियम, अरबिंदो चौक, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग होकर चलेंगी।

-पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें लाल किला, आईएसबीटी कश्मीरी गेट से होकर जाएंगी।

-बसें दिल्ली गेट, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, सराय काले खां, आश्रम चौक, डीडीयू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर का प्रयोग कर सकती हैं।

मेट्रो स्टेशन बंद

रेल भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रवेश व निकास बंद रहेगा।

पार्किंग यहां करें

समोराह में जाने वाले लोग शाम सात बजे बाद रफी मार्ग व सी हैक्सागन पर निर्धारित जगहों पर पार्किंग कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *