मुजफ्फरनगर, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र के ग्राम तेवड़ा में बुधवार को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज के अपमान करने के वायरल हो रहे वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
थाना अध्यक्ष सुनील शर्मा ने गुरुवार को बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो ग्राम तेवड़ा का है, जहां गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान रैली निकाली गयी। वीडियो में देखा जा सकता है कि रैली के दौरान के डीजे पर कुछ लोग बैठे हैं, जिनके पैर राष्ट्रध्वज से स्पर्श हो रहे हैं। यह राष्ट्रध्वज का अपमान है।
शर्मा ने बताया कि वायरल इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिरोजाबाद के ग्राम खेड़ी निवासी गुलशन्नवर, ग्राम कम्हेड़ा निवासी शाहनजर, इरशाद, शोबान, सादिक, इंतसार, ईशा और आसिफ के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, महामारी अधिनियम और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।