नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 7,498 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में 11,164 लोग पूर्णरूप से ठीक भी हुए हैं। वहीं कोरोना के सक्रिय मामले की संख्या 38,315 हो गई है, जबकि संक्रमण दर 10.59 फीसदी है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना से 31 लोगों की मौत हुई थी और 6,028 कोरोना के नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 9,127 मरीज पूर्णरूप से स्वस्थ्य हुए थे। कोरोना संक्रमण दर 10.55 फीसदी दर्ज की गई थी और कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 42,010 थी।
राजधानी में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आने वाले दिनों में कुछ पाबंदियां हटाने संकेत दे चुके हैं।