चंडीगढ़, 26 जनवरी (हि.स.)। शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस के धुर विरोधी नेता विधानसभा चुनाव में आमने-सामने हो गए हैं। अकाली दल ने अपने चर्चित नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के मुकाबले चुनाव मैदान में उतारा है। अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने बुधवार को यह दावा किया कि बिक्रमजीत सिंह मजीठिया अमृतसर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ेगे। इस सीट पर नवजोत सिद्धू मैदान में हैं।
पंजाब की राजनीति में नवजोत सिद्धू तथा बिक्रमजीत मजीठिया दो ऐसे नेता हैं जो राजनीतिक लड़ाई के बीच निजी लड़ाई को ले आते हैं। विधानसभा के भीतर और बाहर नवजोत सिद्धू खुलेआम मजीठिया को तस्कर कहते रहे हैं। मजीठिया भी सिद्धू पर निजी हमले करते रहे हैं। अब दोनों नेता चुनाव मैदान में आमने-सामने होंगे। इसके चलते अमृतसर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र पंजाब की सबसे हॉट सीट बन गई है। अब अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगे। इसके साथ ही अकाली दल ने अपने हिस्से की सभी 97 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।