नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 59 लाख टीके लगाए गए। इसके साथ देश में अबतक 162 करोड़, 92 लाख टीके लगाए जा चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 163 करोड़, 63 लाख टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 13 करोड़, 60 लाख खुराक मौजूद है।