मुजफ्फरनगर, 21 जनवरी ( हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने छापे मार कर हथियारों की दो अवैध फैक्टरियों का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के उपकरणों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए ये हथियार तैयार किए जा रहे थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नगर कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली क्षेत्र के जंगल बड़कली कट के सामने आम के बाग में अवैध हथियार बनाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम राजेश उर्फ रजनीश पुत्र चरण सिंह निवासी होशियारपुरी बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर (मुजफ्फरनगर), सरफराज पुत्र असलम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर, शाहिद उर्फ ढौला पुत्र नसीम निवासी दरोगा की कोठी के पास खालापार थाना कोतवाली नगर बताया है।
उन्होंने बताया कि भोपा पुलिस ने गंगनहर पटरी पर स्थित ग्राम नंगला बुजुर्ग के जंगल में छापेमारी करते हुए दूसरी फैक्टरी का खुलासा किया। यहां से दिलशाद उर्फ डब्बू निवासी मक्खीनगर खालापार थाना कोतवाली नगर (मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर हत्या, गैगस्टर, आयुद्ध अधिनियम आदि संगीन धाराओ में करीब आधा- आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं तथा अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त इन हथियारों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में हिंसा फैलाने के लिए बेचने वाले थे। इन अभियुक्तों से 51 तमंचे अर्धनिर्मित (315 बोर), 48 तमंचे अर्धनिर्मित (12 बोर),18 पौनिया अर्धनिर्मित (12 बोर), दो बंदूक (315 बोर), तीन बंदूक (12 बोर), तीन पौनिया (12 बोर), चार तमंचे (315 बोर), दो तमंचे (12 बोर), 10 जिंदा कारतूस (315 बोर), चार जिंदा कारतूस (12 बोर), पांच खोखा कारतूस (315 बोर), चार खोखा कारतूस (12 बोर) बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 11 नाल 12 बोर, 31 नाल 12 बोर, 10 नाल 315 बोर तमंचे की, तमंचे का कुल 44 पीस लोहा, 28 गुटके 12 बोर, तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 86 गुटके 315 बोर तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 15 तमंचे की अर्थनिर्मित बाडी, 14 फायरिंग पिन, 150 स्प्रिंग, 38 ट्रिगर, 21 हैमर, 70 लकड़ी की चाप के साथ हथियान बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
भोपा थाने के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि सटीक सूचना पर शुक्रवार सुबह उप निरीक्षक संदीप कुमार की टीम ने गंग नहर पर नंगला बुजुर्ग के जंगल में खंडहर में छापेमारी करते हुए तमंचा फैक्टरी में तमंचे बनाते एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से सात तमंचे (315 बोर), एक 1 तमंचा (12 बोर), 12 तमंचे अर्धनिर्मित, नाल, हथौड़ी, छेनी, रेती, पेचकस, आरी के ब्लेड, लकड़ी का गुटका, चार स्प्रिंग, कमानी की लोहे की पत्ती आदि उपकरण बरामद किए।