नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। भारत विरोधी दुष्प्रचार फैलाने वाले पाकिस्तान के 35 यू-ट्यूब चैनलों को केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ब्लॉक कर दिया है। इन पाकिस्तानी यू ट्यूब चैनलों पर भारत विरोधी कंटेंट को 130 करोड़ बार देखा गया है। वहीं इनके 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इसके साथ मंत्रालय ने 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं।
शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्र ने बताया कि खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर 20 जनवरी को पाकिस्तान से संचालित 35 यू -ट्यूब चैनल को ब्लॉक करने के निर्देश दिए जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम, 1 फेसबुक खातें भी पाकिस्तान से संचालित हैं और भारत विरोधी खबरों से पटे पड़े हैं। आने वाले समय में भ्रामक खबरे फैलाने वाले इस तरह के और भी यू-ट्यूब चैनल ब्लॉक किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि एक महीने पहले भी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भ्रामक खबरें फैलाने वाले अनेक पाकिस्तानी यू ट्यूब चैनल को ब्लॉक किया गया था।