नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश से एक किशोर के अपहरण के मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है।
कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने गुरुवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि चीनी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर अरुणाचल प्रदेश से एक किशोर मीराम तारौन का अपहरण कर लिया है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जवाब देना चाहिए। गोहिल ने कहा कि यह घटना बताती है कि चीनी सैनिकों का भारतीय सीमा में दखल बढ़ा है। ऐसे में सीमा पर सभी दलों के सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को ले जाना चाहिए, ताकि देश असलियत जान सके।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने मंगलवार को खुद ट्वीट कर कहा कि चीनी सैनिकों ने एक युवक का अपहरण किया है। ऐसे में इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार को जवाब देना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी को इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए देश को सच बताना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले पर केन्द्र सरकार से जवाब मांगा है। राहुल ने कहा कि गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले भारत के एक भाग्य विधाता मीराम तारौन का चीन ने अपहरण कर लिया है। कांग्रेस पार्टी मीराम तारौन के परिवार के साथ है। उन्होंने केन्द्र से इस मामले पर जानकारी मांगी और तारौन के परिजनों से उम्मीद नहीं छोड़ने की अपील की।