मेलबर्न, 20 जनवरी (हि.स.)। दुनिया के 120वें नंबर के क्वालीफायर जापान के तारो डेनियल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में बड़ा उलटफेर करते हुए तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एंडी मरे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
डेनियल ने यहां पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में मरे को 6-4, 6-4, 6-4 से हराया। यह मुकाबला दो घंटे 48 मिनट तक चला। डेनियल ने एंडी मरे के खिलाफ शुरुआती दो सेट 6-4, 6-4 से जीत लिए। तीसरे सेट में एक समय मरे 4-3 से आगे थे, लेकिन इसके बाद तारो ने वापसी की और तीसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम कर लिया।
वहीं, महिला वर्ग में गरबाइन मुगुरुजा और छठी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट गुरुवार को हार गईं और ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
स्पेन की एलाइज कॉर्नेट ने मुगुरुजा को 6-2, 6-3 से हराया। मुगुरुजा महिला वर्ग में बाहर होने वाली सबसे अधिक वरीयता वाली खिलाड़ी हैं। एलाइज कॉर्नेट की महिला एकल में मौजूदा रैंकिंग 61 है।
इससे पहले डेनमार्क की 19 साल की क्लारा टॉसन ने एनेट कोंटावीट को 6-2, 6-3 से हराकर ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर किया।