असमः कोरोना के 8072 नये मरीज, 16 संक्रमितों की मौत

2,444 मरीज हुए स्वस्थ

गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। असम में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण की जांच हो रही है, उसी तेजी से नये मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लंबे समय के बाद पहली बार राज्य में एक दिन में आठ हजार से अधिक नये मरीजों की शिनाख्त हुई है, वहीं 16 मरीजों की मौत भी हुई है।

राज्य में कोरोना का विस्फोट बिहू उत्सव के बाद तेजी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक बसों में बिना वैक्सीनेशन वालों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही सरकार कुछ और नये प्रतिबंध लगा सकती है। सबसे अधिक नये कोरोना मरीज अभी भी कामरूप (मेट्रो) जिला में सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीती देर रात को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,072 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 1,996, डिब्रूगढ़ में 551, कछार में 474 और जोरहाट में 470 नये मरीज सामने आए हैं।

राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 61 हजार 789 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 24 हजार 649 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2,444 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 94.39 प्रतिशत दर्ज हुई है। राज्य में पॉजटिवीटी दर 12.62 पहुंच गयी है।

इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 29,560 हो गयी है। राज्य में अब तक छह हजार 233 मरीजों की मौत हुई है। राज्य पिछले 24 घंटों के दौरान 16 मरीजों की मौत हुई है। जिसमें कछार में छह, गोलाघाट में दो, कामरूप (मेट्रो) में दो, डिब्रूगढ़ में एक, जोरहाट में एक, नलबारी में एक, शिवसागर में एक, शोणितपुर में एक और तिनसुकिया जिला एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में कुल दो करोड़ 73 लाख सात हजार 823 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 63,944 लोगों की जांच की गयी। राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नयी एसओपी जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *