असम: विधायक अखिल गोगोई कोरोना पॉजिटिव, स्थिति बिगड़ने पर जीएमसीएच में भर्ती

गुवाहाटी, 18 जनवरी (हि.स.)। राइजर दल के प्रमुख और शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई की तबीयत खराब होने पर उन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अखिल शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें सोमवार को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर कम होने की जानकारी मिली है।

ज्ञात हो कि अखिल गोगोई की पत्नी और पुत्र के भी कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला है।