1,223 मरीज हुए स्वस्थ
गुवाहाटी, 17 जनवरी (हि.स.)। असम में कोरोना संक्रमण देश के अन्य राज्यों की तरह ही बढ़ रहा है। भोगाली बिहू के मद्देनजर कोरोना संक्रमण में और इजाफा की आशंका जतायी गयी है। हालांकि, स्वस्थ होने की तादाद भी काफी तेजी से बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीज काफी कम आ रहे हैं। सबसे अधिक नये कोरोना मरीज प्रतिदिन कामरूप (मेट्रो) जिला में सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,709 नये कोरोना के मरीज सामने आए हैं। सबसे अधिक मरीज कामरूप (मेट्रो) जिला में 912, जोरहाट में 257, डिब्रूगढ़ में 180 और कछार में 159 नये मरीज सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या छह लाख 46 हजार 735 पहुंच गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या छह लाख 19 हजार 924 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1223 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट 95.85 प्रतिशत दर्ज हुई है। राज्य में पॉजटिवीटी दर 08.99 पहुंच गयी है।
इसके अलावा राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 19,258 हो गयी है। राज्य में अब तक छह हजार 206 मरीजों की मौत हुई है। राज्य पिछले 24 घंटों के दौरान पांच मरीजों की मौत हुई है। जिसमें जोरहाट में दो, कामरूप (मेट्रो) में एक, मोरीगांव में एक और नलबारी जिला में एक मरीज की मौत हुई है।
राज्य में कुल दो करोड़ 71 लाख 78 हजार 960 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,146 लोगों की जांच की गयी। राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर नयी एसओपी जारी किया है।