जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल आया है। वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद प्रदेश में रविवार को 3499 नए मामले सामने आए हैं। इनमें जम्मू संभाग में 1210 और कश्मीर घाटी में 2289 मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे कुल मामलों की संख्या 3,59,373 पहुंच गई है।
प्रदेश में आज कोरोना वायरस से छह मौतें हुई हैं, जिसमें से तीन जम्मू संभाग में और तीन ही कश्मीर संभाग में हुई हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना से 4,567 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही आज कोरोना संक्रमित 470 लोग ठीक होकर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से अपने घरों को लौट गए जिसमें से जम्मू संभाग से 308 और कश्मीर संभाग से 162 शामिल हैं। जम्मू कश्मीर में अब तक इस बीमारी से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,38,923 तक पहुंच गई। जिससे जम्मू-कश्मीर में अब सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 15,883 तक पहुंच गई है।