चंडीगढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया सीपीआई (एम) ने पंजाब में चुनावी ताल ठोकते हुए अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची जारी करने से पहले चंडीगढ़ के चीमा भवन में कामरेड भूपचंद की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें पंजाब मामलों के प्रभारी निलोतपल बासु विशेष रूप से शामिल हुए।
बैठक में चर्चा के बाद फैसला लिया गया कि पार्टी जालंधर जिला की फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट, अमृतसर जिला की राजा सांसी, बाबा बकाला, तरनतारन जिला की खेमकरण और पट्टी में चुनाव लड़ेगी। इसी प्रकार पार्टी ने गिल, लुधियाना, लुधियाना (दक्षिणी), भदौड़, मलेकरकोटला, गढ़शंकर, बलाचौर, आनंदपुर साहिब, बठिंडा देहाती, धर्मकोट, डेराबस्सी, सरदूलगढ़ विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है।
कामरेड बासु ने कहा कि अन्य सीटों के बारे में भी जल्द फैसला लेकर उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।