– 1.59 करोड़ करदाताओं को 1.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रिफंड हुआ जारी
नई दिल्ली, 13 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 202122 में अब तक 1.59 करोड़ करदाताओं को 1.54 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के रिफंड जारी किए हैं।
आयकर विभाग ने गुरुवार को जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष में सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 10 जनवरी, 2022 के बीच 1.59 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,54,302 करोड़ से ज्यादा के रिफंड जारी किए हैं। आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने आयकर रिफंड के तहत 1,56,57,444 मामलों में 53,689 करोड़ रुपये जारी किया है, जबकि कॉर्पोरेट टैक्स रिफंड मद में 2,21,976 इकाइयों को 1,00,612 करोड़ रुपये जारी किया है।
विभाग ने बताया कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2021-22 (31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्तीय वर्ष) में 1.20 करोड़ लोगों को 23,406.28 करोड़ रुपये का रिफंड किया है, जो इसमें शामिल है। इसके अलावा सीबीडीटी के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 31 दिसंबर की तय समय-सीमा तक करीब 5.89 करोड़ आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए थे, जिसमें 46.11 लाख से ज्यादा आईटीआर 31 दिसंबर को ही दाखिल किए गए थे।