पणजी, 13 जनवरी (हि.स.)। कुल 40 सदस्यों की गोवा विधानसभा में अबतक 14 विधायक त्यागपत्र दे चुके हैं। वहीं, 3 राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों का विलय हुआ है। नतीजतन गोवा की राजनीतिक उलटफेर को देखते हुए बीजेपी के लिए सत्ता में बने रहना, चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है।
चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर राज्य में आचार संहिता लागू कर दी है। अब जबकि अलगाव कानून सख्त हो गया है, विधायकों को एक राजनीतिक दल से दूसरे में जाने के लिए इस्तीफा देने की जरूरत है। इस हिसाब से अब तक 14 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इस इस्तीफे को स्वीकार करना अध्यक्ष पर निर्भर है। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में सचिव यह काम करता है। फिलहाल आचार संहिता लागू होने के बाद यह काम नम्रता उलमान को करना है। गोवा विधानसभा की प्रथम महिला सचिव नम्रता उलमान ने बताया कि उनके कार्यकाल में अधिकतम 14 विधायकों ने इस्तीफा दिया है।