साम्बा, 11 जनवरी (हि.स.)। यूथ स्पोर्स्टस डेवलपमेंट फेडरेशन की ओर से कर्रवाई जा रही खेलों में जिला सांबा की तहसील राजपुरा के सनूरा गांव की तनु गुप्ता पुत्री मदन लाल ने इंटर स्टेट से बेडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता। तनु गुप्ता का हौंसला बढ़ाने के लिए जिला विकास परिषद राजपुरा आशा रानी, बीडीसी चेयरमैन राधेश्याम शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने तनु गुप्ता को मंगलवार को सम्मानित किया।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद अपने गांव पहुंच कर तनु गुप्ता ने बताया कि यहां तक पहुँचने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी है। वही आपको बता दें तनु गुप्ता ने इंटर स्टेट से बेडमिंटन में गोल्ड मेडल जीता है। बता दें कि तनु गुप्ता एक मध्य वर्गीय परिवार से है। उसके पिता मदन लाल मजदूरी का काम करते हैं और माता गृहिणी हैं।
तनु गुप्ता ने साबित कर दिया है कि माता पिता का नाम ऊंचा करने के लिए सिर्फ लड़का होना जरुरी नहीं है। आज बेटियां भी हर क्षेत्र में नाम कमा कर देश के साथ-साथ अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा कर रही हैं। इस सम्मानित समारोह में चौकी प्रभारी सुनील दत्त, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राजेश जसरोटिया, पूर्व सरपंच भारतेंदु शर्मा, सतपाल शर्मा, महेश कुमार शर्मा, सुभाष शर्मा व कुलदीप शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।