दिनभर की उठापटक के बावजूद मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार

नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। कमजोरी के साथ शुरुआत करने और दिनभर उठापटक का सामना करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार ने आज के कारोबार का अंत मजबूती के साथ किया। आज के कारोबार में दिन का पहला सत्र शेयर बाजार के लिए ज्यादा दबाव वाला सत्र रहा तो दिन के दूसरे सत्र में बाजार को खरीदारों का काफी सपोर्ट मिला।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 52.93 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 60,342.70 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती मिनट में ही बाजार में जोरदार खरीदारी कर रुख बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स 175.67 अंक उछलकर 60,571.30 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद हुई बिकवाली के दबाव में अगले 5 मिनट में ही ये सूचकांक गिरकर 60,364.77 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर एक बार फिर बाजार में खरीदारी शुरू हुई लेकिन थोड़ी ही देर में बिकवाली का दबाव बन गया।

शुरुआती एक घंटे के कारोबार में शेयर बाजार में लगातार खरीद बिक्री होती रही लेकिन एक घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद बाजार में लिवाली का जोर बन गया, जिसके सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेज छलांग लगाई और आधे घंटे के कारोबार में ही 60,300 अंक के स्तर से उछल कर 60,557.35 अंक तक पहुंच गया। बाजार की मजबूती दोपहर 12 बजे तक बनी रही। इसके बाद मामूली बिकवाली के कारण सेंसेक्स में कुछ कमजोरी भी आई, लेकिन बाजार में हुई खरीदारी ने बिकवाली के असर को खत्म कर सेंसेक्स को अगले डेढ़ घंटे में ही आज के सर्वोच्च स्तर 60,689.25 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।

हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली का दौर शुरू हुआ, जिसके कारण 3 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स गिरकर 60,443.67 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद फिर शुरू हुई खरीदारी ने बाजार को ठोस मजबूती दी, जिससे ये सूचकांक 221.26 अंक की तेजी के साथ 60,616.89 अंक तक पहुंचकर बंद होने में सफल रहा।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 5.55 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 17,997.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के कारण निफ्टी में भी लगातार कभी ऊपर तो कभी नीचे की गति बनी रही। इसकी वजह से शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 4.55 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,998.75 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी के भी पर लग गए।

चौतरफा खरीदारी होने के कारण निफ्टी कुलांचे भरते हुए दोपहर 12 बजे तक 18,039.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इस स्तर पर मुनाफावसूली के कारण निफ्टी में हल्की गिरावट जरूर आई लेकिन थोड़ी देर बाद ही एक बार फिर खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया, जिससे दोपहर 1:30 बजे के करीब निफ्टी 77.95 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 18081.25 अंक तक पहुंच गया।

इस स्तर पर पहुंचने के बाद शेयर बाजार में एक बार फिर जोरदार उतार-चढ़ाव दिखा। इसकी वजह से निफ़्टी में दो बार गिरावट आई और दोनों बार खरीदारी के सपोर्ट से के सूचकांक संभल भी गया। आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी में 52.45 अंक की मजबूती के साथ 18,055.75 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 से बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए जबकि 12 शेयर नुकसान का सामना करके लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 25 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 24 शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए। हालांकि एक शेयर की कीमत में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। आज के कारोबार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लिवाली का जोर ज्यादा रहा, जिसके कारण शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 274.72 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 275.27 लाख करोड़ रुपये हो गया।

दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी 4.31 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 3.55 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.93 प्रतिशत, ओएनजीसी 1.64 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर में शामिल हुए। जेएसडब्ल्यू स्टील 3.93 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.32 प्रतिशत, बीपीसीएल 1.61 प्रतिशत, कोल इंडिया 1.34 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ में आज के टॉप 5 लूजर में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *