गंगटोक, 11 जनवरी (हि.स.)। सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 198 नए मरीज सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने मंगलवार शाम यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक इनमें पूर्वी जिले के 141, पश्चिम जिले के 28, दक्षिण जिले के 26 और उत्तर जिले के तीन लोग हैं। कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 494 हो गई है। इस दौरान तीन संक्रमित ठीक होकर सामान्य जीवन में लौट आए हैं। राहत की बात, कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना सकारात्मकता दर 11.7 प्रतिशत है। इस दौरान रिकवरी रेट कुछ गिरावट के साथ 97.2 प्रतिशत है। विभाग के अनुसार राज्य की साप्ताहिक सकारात्मकता दर 13.1 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33 हजार 29 पहुंच गई है। अब तक 31 हजार 744 लोग ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 101.82 प्रतिशत लोगों को कोरोनारोधी टीका की पहली खुराक मिल चुकी है। इसी तरह 93.62 प्रतिशत लोग टीका की दूसरी खुराक ले चुके हैं। 3 जनवरी से शुरू हुए 15-18 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 41.44 प्रतिशत किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है।