नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन के चलते बाधित दिल्ली की सड़कें खोलने की मांग वाली याचिका का निपटारा कर दिया है। नोएडा की एक महिला ने पिछले साल फरवरी में याचिका दाखिल की थी। ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लगभग एक साल लंबित रहा। अब आंदोलन स्थगित हो जाने से सड़क खुल गई है। इसकी जानकारी मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने मामला बंद कर दिया।
याचिका नोएडा निवासी मोनिका अग्रवाल ने दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि नोएडा से दिल्ली जाना काफी कठिन हो गया है। बीस मिनट में तय होने वाला रास्ता दो घंटे में पार होता है। पहले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में नोएडा से दिल्ली जाने की परेशानी और गाजियाबाद के कौशांबी में यातायात की अव्यवस्था पर संज्ञान लिया था। गाजियाबाद के कौशांबी के मामले में कौशांबी अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और आशापुष्प विहार आवास विकास समिति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।