‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के तीन साल पूरे

विक्की कौशल और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली देशभक्ति फिल्म ‘ उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने आज अपनी रिलीज के तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर विक्की कौशल ने फिल्म से जुड़ी यादों को ताजा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी को-स्टार के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं पहली तस्वीर में विक्की आर्मी की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में वह स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिख रहे हैं और अंत में फिल्म के अपने प्रदर्शन के लिए मिले सम्मान के साथ भी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए विक्की ने लिखा-‘हमेशा आभार।’

गौरतलब है, इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल और यामी गौतम के अलावा परेश रावल, मोहित रैना, कीर्ति कुल्हरी भी अहम भूमिका में थे।फिल्म में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल,यामी गौतम ने पल्लवी शर्मा, परेश रावल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गोविंद भारद्वाज, मोहित रैना ने मेजर करन कश्यप और कीर्ति कुल्हरी ने सीरत कौर (वायु सेना अधिकारी) का किरदार निभाया था। यह फिल्म साल 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में सेना कैम्प पर हुए आतंकी हमले पर आधारित थी, जिसमे 19 जवान शहीद हो गए थे। हमले के एक हफ्ते बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की कार्रवाई की थी।

11 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म सुपरहिट हुई थी और साथ ही फिल्म का डायलॉग ‘हाउज द जोश’ आज भी हर किसी की जुबान पर है। रॉनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशन आदित्य धर ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *